वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में वित्तीय एवं प्रशासकीय मामलों की बैठक में वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश के सभापति पवन सिंह चौहान ने समीक्षा करी। बैठक में सभापति पवन सिंह चौहान ने अधिकारियों अधिकारियों से उनके विभागों में वित्तीय और प्रशासकीय विलम्ब के कारणों पर चर्चा किया और समस्याओं के त्वरित निदान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया ।
बताते चलें कि षुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित देवरिया एवं कुशीनगर के विभागीय अधिकारियों के साथ वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश के बतौर सभापति पवन सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक लिया एवं अधिकारियों से उनके विभागों में वित्तीय और प्रशासकीय विलम्ब के कारणों पर चर्चा कर समस्याओं के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
बैठक में समिति के सदस्य गण, विधायक गण, जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल, उप जिलाधिकारी कुशीनगर वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी देवरिया हरिशंकर लाल, मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर गुंजन द्विवेदी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देवरिया प्रत्यूष पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
