– गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीतों का हो प्रसारण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन और गरिमामय के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने समस्त अधिकारियों से कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो।
बताते चलें कि गत वर्ष विधानसभा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी इसी भांति केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम के 1 घंटा पश्चात वृहद जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम को पिछले वर्ष से और अधिक गरिमामय और आकर्षक बनाया जाएगा। 26 जनवरी को विधान सभा के समक्ष होने वाला कार्यक्रम गरिमायुक्त एवं महत्वपूर्ण होता है जिसमें राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री उपस्थित रहतें हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य एवं प्रतिष्ठित समारोह है जिसमे सभी विभागों को अपना पूर्ण योगदान देते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आवष्यक दिशा निर्देश दिए गएं
जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों, झाकियों आदि में महाकुंभ, काकोरी एक्शन की 100वी वर्षगांठ, अटल बिहारी बाजपेय की 100वीं पुण्यतिथि, आजादी का अमृत महोत्सव, अयोध्या नगरी कायाकल्प आदि थीम पर प्रस्तुति की जाए। चयनित टीमों का पूर्वाभ्यास पुलिस लाइन में होगा जिसमें परेड का प्रथम पूर्वाभ्यास 22 जनवरी व फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2025 को प्रातः 09:30 बजे से विधान भवन के सामने आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रगान का रिले विधान सभा से समस्त प्ज्डै चैराहों पर किया जाएगा। राष्ट्रगान शुरू होने से एक मिनट पहले सभी ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे और सभी जनपदवासी व वह लोग जो वाहनों में है अपने वाहनों से बाहर निकल कर राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान मुद्रा में खड़े हो जाएंगे।
इस अवसर पर ADM नगर पूर्वी, ADM टी0जी0, ADM वित्त एवं राजस्व, सेना, PAC, पुलिस, ITBP, SSB, CRPF, विद्युत, LDA, नगर निगम, BSA, DIS सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
प्रदेश सरकार की शिक्षकों के प्रति उपेक्षात्मक नीतियों के विरोध में संघ का धरना 18 दिसम्बर को: नरेन्द्र कुमार वर्मा, महामंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश …