वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। थाना सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा बुधवार को सूचना के आधार पर लालपैथ लैब के पास से अभियुक्त शादाब उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये कीमत के चोरी के सोने के आभूषण, चोरी के 30 हजार रूपये नगद बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना सआदतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त: शादाब उर्फ शानू निवासी पुरानी मछली बाजार थाना मछली शहर जनपद जौनपुर, हालपता हातानूरबेग थाना सआदतगंज कमिश्नरेट लखनऊ।
