Breaking News

पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी से बदला लेने के लिए एक युवक ने भेजा खून से सना पत्र और गोली भेजकर रंगदारी मांगी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा। आगरा में दवा व्यापारी से खून सने पत्र और गोली के साथ रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने साजिश के तहत फर्जी सिम कार्ड और खून के दागों का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता से जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कुछ यूं है कि थाना सदर क्षेत्र के बिंदु कटरा निवासी दवा व्यापारी जितेंद्र बत्रा को 12 दिसंबर को एक अज्ञात कॉल आया था। जिसमें रकम की मांग की गई और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। 16 दिसंबर को एक बाइक सवार युवक हेलमेट और मास्क पहने दुकान पर आया और खून से सना हुआ पत्र छोड़कर चला गया। पत्र में लिखा था, 15 दिसंबर को तुम्हारा आखिरी दिन होगा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी प्रदीप और उसके चचेरे भाई जैकी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्र में जैकी के हाथ में लगी चोट के खून का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने उनके पास से स्कूटर, फोन और हेलमेट बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डरे सहमे दवा कारोबारी ने राहत की सांस ली है। जांच में पता चला कि यह साजिश प्रदीप नाम के युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी (दवा व्यापारी) को फंसाने के लिए रची थी।

 

Check Also

प्रकृति की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: पवन सिंह चैहान, MLC

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार सीतापुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES