वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। भारत-रत्न, बी0एच.यू0 के प्रणेता महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सुपौत्र गिरधर मालवीय के निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व0 गिरधर मालवीय द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं बी0एच0यू0 के चांसलर सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज के कमजोर वर्गों एवं शिक्षा जगत के लिए दिये गये योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है।
