वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आगामी 8 दिसंबर 2024 को लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद ग्राउंड, गोमती तट पर एक भव्य राष्ट्रीय कायस्थ समागम आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय कायस्थ समागम का आयोजन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शिक्षाविद कायस्थ कुलभूषण स्व.मुंशी काली प्रसाद जी के द्वारा स्थापित किए गए एशिया का सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट, प्रयागराज के लखनऊ स्टेट द्वारा किया जा रहा है।
कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के मेंबर इंचार्ज ,लखनऊ स्टेट और समागम के मुख्य आयोजक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट द्वारा आयोजित कायस्थ समागम का मुख्य उद्देश्य महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद मुंशी काली प्रसाद जी द्वारा सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए कार्यों से कायस्थ समाज की वर्तमान पीढ़ी को जोड़ कर उनके आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित करना है। आनंद प्रकाश ने कहा कि जब तक कायस्थ आर्थिक ,सामाजिक और शैक्षिक रूप से मजबूती से खड़ा नहीं होगा, अपने महापुरुषों के आदर्शों,मूल्यों को स्थापित नहीं करेंगे। हमारी आने वाली पीढ़ी वास्तविक उन्नति और सपनों को साकार नहीं कर सकती है। कायस्थों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान को लेकर तकनीकी कार्यक्रम बनाना और उसका देशभर में कुशल संपादन करना है। इसी के साथ ही कायस्थ समाज में सामाजिक एकजुटता और राजनैतिक चेतना विकास को लेकर भी तय रणनीति के अनुसार व्यापक जन जागरण अभियान चलना है।
आनंद प्रकाश ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को उक्त समागम में लखनऊ समेत देश प्रदेश भर से लगभग 8000 कायस्थ समाज की एक खासी तादाद में अपने परिजनों समेत इकट्ठा होने जा रही है। इसी परपेक्ष में आज यहां केपी ट्रस्ट लखनऊ स्टेट, कुलभूषण कंपलेक्स लखनऊ में ट्रस्ट उपाध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव की मौजूदगी में एक आवश्यक तैयारी बैठक संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, नरेश प्रधान, विकास श्रीवास्तव, एस.के श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुनील श्रीवास्तव आर्किटेक्ट, विमल श्रीवास्तव सहित समाज के तमाम गणमान्य कायस्थ प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।
