Breaking News

पत्रकार सम्मान समारोह की मेजबानी करेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ की गोहाना जिला इकाई : डॉ. इन्दु बंसल

– सम्मान समारोह में जुटेंगी दिग्गज राजनीतिक हस्तियां : डॉ. इन्दु बंसल 
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
चंडीगढ़/गोहाना। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गोहाना इकाई ने आगामी प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष अनिल जिंदल ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव जगबीर जैन ने किया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और अन्य संगठनात्मक प्रस्तावों को बहुमत से मंजूरी दी गई।
संघ की संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि आगामी सप्ताह में गोहाना में होने वाला यह संघ का छठा प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह होगा। उन्होंने कहा कि समारोह में हरियाणा भर से अनेक दिग्गज राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी और संघ से जुड़े सैकड़ों पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जाएगा। डॉ. बंसल ने जानकारी दी कि इससे पहले वर्ष 2025 में संघ द्वारा करनाल, पलवल, पटौदी, रेवाड़ी और नूंह में सफलतापूर्वक पांच प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हो चुके हैं। इस बार भी आयोजन को भव्य, गरिमामय और प्रभावशाली स्वरूप देने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू नई श्रम संहिताओं में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों को शामिल किए जाने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही गोहाना में संघ का कार्यालय और मीडिया सेंटर स्थापित करने, पुलिस व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पीआरओ की नियुक्ति तथा अन्य इकाइयों में समन्वय मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष अनिल जिंदल, महासचिव जगबीर जैन, उपाध्यक्ष सुनील जिंदल, सचिव नरेश शर्मा, संरक्षक देवेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ पत्रकार व पदाधिकारी अजय, संदीप, रविन्द्र, भंवर सिंह और मदन मोहन समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आयोजन की सफलता और पत्रकार कल्याण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Check Also

भूमि सर्वे विरोध में ऋषिकेश में बवाल, 600 अज्ञात पर मुकदमा, छह गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार ऋषिकेश। वन विभाग की ओर से कराए जा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES