Breaking News

हरमनप्रीत कौर बनीं पीएनबी की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर, ‘बैंकिंग ऑन चैंपियंस’ थीम से जुड़ी नई पहचान

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 01 दिसंबर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विश्व कप विजेता हरमनप्रीत कौर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। यह साझेदारी पीएनबी की ब्रांड परिवर्तन यात्रा में एक रणनीतिक मील का पत्थर मानी जा रही है। बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय में ‘बैंकिंग ऑन चैंपियंस’ थीम के तहत आयोजित भव्य समारोह में इस ऐतिहासिक जुड़ाव की आधिकारिक घोषणा की गई।
समारोह में वित्तीय सेवाएं (एफएस) सचिव एम. नागराजू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र, कार्यपालक निदेशक एम. परमसिवम, बिभु प्रसाद महापात्रा, डी. सुरेंद्रन, अमित कुमार श्रीवास्तव, सीवीओ राघवेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारीगण मौजूद रहे। हरमनप्रीत कौर ने अपने पहले आधिकारिक दायित्व के रूप में एफएस सचिव और एमडी के साथ मिलकर बैंक के चार प्रमुख उत्पादों का अनावरण किया, जिसमें पीएनबी रूपे मेटल क्रेडिट कार्ड ‘लग्जरा’, पीएनबी वन 2.0 का उन्नत संस्करण, रूफटॉप सौर वित्तपोषण के लिए ‘डिजी सूर्य घर’ पहल और आईआईबीएक्स पोर्टल पर पीएनबी की ऑनबोर्डिंग शामिल रही।
एफएस सचिव नागराजू ने कहा कि हरमनप्रीत ने अपने नेतृत्व से लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्थापित की है और पीएनबी एमएसएमई ऋण तथा विशिष्ट ग्राहक वर्ग के लिए मेटल क्रेडिट कार्ड जैसे नवाचारों से डिजिटल बैंकिंग क्रांति को मजबूत कर रहा है। हरमनप्रीत ने इस मौके पर कहा कि 18 वर्ष की उम्र से ही वह पीएनबी की ग्राहक रही हैं और आज एंबेसडर बनना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं को वित्तीय रूप से सशक्त करने की बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना की।
कार्यक्रम में युवाओं के प्रोत्साहन को लेकर 10 युवा महिला क्रिकेटरों को हरमनप्रीत के ऑटोग्राफ वाली पीएनबी ब्रांडेड क्रिकेट किट भी प्रदान की गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक निदेशक बिभु पी. महापात्रा ने दिया। बैंक ने स्पष्ट किया कि यह जुड़ाव ग्राहक विश्वास, डिजिटल नवाचार और प्रीमियम सेवाओं के संगम से पीएनबी की नई ब्रांड छवि को आकार देगा।

Check Also

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 5017 करोड़ रुपये

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES