Breaking News

हिन्दू महासभा के अधिवेशन में होगा भारत में रह रहे अवैध बंगलादेशी व रोहिग्यां का मुद्दा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय और प्रान्तीय अधिवेशन की चल रही तैयारियों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी ने कहा है कि अधिवेशन में भारत में रह रहे अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्यां मुसलमानों को देश के बाहर खदेड़ने का मुद्दा होगा।
मालूम हो कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद आरक्षण के मूल मुद्दे से हटकर जिस तरह हिन्दुओं को निशाना बनाया गया उससे साफ है कि हिन्दुओं के खिलाफ एक साजिश का हिस्सा था। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर देश में रह रहे अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को देश से बाहर करने के लिये रणनीति पर विचार किया जायेगा। इस मामले में केन्द्र और देश के विभिन्न राज्य सरकारों ने कोई कदम न उठाये तो पार्टी को मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा।
अधिवेशन की तैयारी को लेकर श्री त्रिवेदी ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में पार्टी के इस वृहत कार्यक्रम में देशभर से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षां में हिन्दू महासभा के संगठनात्मक ढांचे में न सिर्फ मजबूती आयी है बल्कि हिन्दूवादी विचारधारा रखने वालों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुयी है। जिससे स्पश्ट है कि आने वाले दिनों में हिन्दू महासभा हिन्दूवादी विचारधारा रखने वालों के लिये एकमात्र सशक्त हिन्दू पार्टी विकल्प के रूप में सामने होगी। अधिवेशन की तैयारी को लेकर श्री त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता 24 अगस्त को ही अयोध्यानगरी पहुंच जायेगें, जो अगले दिन 25 अगस्त को अम्बर पैलेस ताराजीपुरम कालोनी, निकट आकाशवाणी, गुप्तार घाट रोड पर होने जा रहे अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES