वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज डेली इनसाइडर एप की लांचिंग की। सोमवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में उप मुख्यमंत्री ने अपने मोबाइल में एप को इंस्टॉल भी किया। इसके साथ ही उन्होंने डेली इनसाइडर प्रबंध तंत्र को ऐप की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दिनेश गोयल, बरेली राजेश अग्रवाल, संदीप विश्नोई, स्टेट हेड एवं सीईओ प्रदीप तिवारी मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डेली इनसाइडर एप को लांच किया और इसे मोबाइल में इंस्टाल किया। इसके बाद निदेशक और प्रबंध तंत्र ने उप मुख्यमंत्री को एप के बारे विस्तार से बताया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से निष्पक्ष होकर धैर्य के साथ कार्य करने की अपील भी। जिस पर डेली इनसाइडर के निदेशक और प्रबंध तंत्र ने भरोसा जताते हुए उप मुख्यमंत्री को पत्रकारिता की निष्पक्षता का वचन दिया।
