वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल की छात्रा अनुष्का चौहान का भारतीय अंडर-18 टीम में दुबई टूर के लिए चयन होने पर पूरे जिले में गर्व का माहौल है। अनुष्का ने लखनऊ जिले की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है, जो न केवल उनके परिवार और स्कूल बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
अनुष्का का यह सफर मेहनत, समर्पण और लगन का परिणाम है। एसआर ग्लोबल स्कूल ने उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की है ताकि वह अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल कर सकें। अपने बधाई संदेश में SRGI के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और कहा कि छात्रा के चयन ने स्कूल के अन्य छात्रों और युवा खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है।
जैसे ही अनुष्का दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी करती हैं, स्कूल और उनके समर्थक इस बात का विश्वास रखते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ेंगी और अपने स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगी। SRGI के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने भी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।