वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ । एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीनध्प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल शर्मा को आर0आर0-1, बन्धा थाना गोमतीनगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- राहुल शर्मा पुत्र सूर्य कान्त शर्मा निवासी-ग्राम व पोस्ट-गूढ़ा, थाना-षिवगढ़, जनपद- रायबरेली।
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीनध्प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के फरार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर रही है। जिसकी अगली कड़ी में अनुपालन में विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक षिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 सुधीर सिंह, रमेष उपाध्याय, अमित कुमार की टीम जनपद लखनऊ में आर0आर0-1, बन्धा थाना गोमतीनगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया।
विषाल विक्रम सिंह, ने बताया कि राहुल मार्च-2016 में साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0, में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य शुरू किया था। कम्पनी में अलग-अलग कार्यो के लिए अलग अलग डिपार्टमेन्ट एवं अलग अलग एच0ओ0डी0 थे। 04 माह बाद कम्पनी बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की मीटिग में प्रस्ताव के माध्यम से आवंटियों को कम्पनी की तरफ से रजिस्ट्री करने के लिए उसे अधिकृत हस्ताक्षरी नियुक्त किया गया था। कम्पनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) राषिद नसीम एवं एमडी-आसिफ नसीम थे। साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0 द्वारा लोगों से जमीनध्प्लाट खरीदने एवं विभिन्न प्रकार के इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रलोभन देकर उनसे करोडों की ठगी की गयी है, जिस सम्बन्ध में जनपद लखनऊ सहित प्रदेष के विभिन्न जनपदों में लगभग सैकड़ों अभियोग पंजीकृत है।