वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा लखनऊ के 08 तिलक मार्ग स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में आयोजित 10 दिवसीय माटीकला मेले का भ्रमण किया।
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मेले में उपस्थित शिल्पकारों से बातचीत की और उनकी कलाकृतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि माटीकला उद्योग में कार्य करने वाली छिपी प्रतिभा को उजागर करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे स्थानीय शिल्पकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार माटीकला उद्योग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजनों से शिल्पकारों को अपने उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
यह मेला 30 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिल्पकार मिट्टी से निर्मित अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों को 50 स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं।
Check Also
क्या जागेगी सरकार मनोज भावुक के इस जनगीत से ?
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पलायन का दर्द बयान करता मनोज भावुक …