वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर 16 सितम्बर। समाजवादी व्यापार सभा उ0प्र0 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता और फतेहबहादुर गिल ने कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया।
ज्ञापन में गिल ने कहा है कि यूपी बाल आयोग के सदस्य भाजपा नेता प्रियरंजन आशु और उसके साथियों ने धोखे और अपराधिक षडयंत्र के तहत किसान बाबू सिंह यादव (मकान नंबर 70 चकेरी ग्राम, सनिग्वा, महाराजपुर विधानसभा, कानपुर नगर) की जमीन (गाटा संख्या 1609 1479 1480 1735 1742 1749 एवं 1747 के रकवे में से 1.1215 हेक्टेयर जमीन जो ग्राम अहिरवा, परगना व जिला कानपुर नगर में स्थित है) बिना कीमत दिए हड़प ली। धोखे और प्रताड़ना से आहत किसान ने 9 सितंबर 2023 को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दिवंगत बाबू सिंह के परिवार में दो अविवाहित बेटियां हैं और पत्नी है। उनके पास जीवनयापन का कोई साधन नहीं।
ज्ञापन में मांग की गई की दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए परिवार को 50 लाख का मुआवजा और उनकी जमीन वापस दिलवाई जाए। साथ ही परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई। 18 सितंबर को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा जो की प्रदेश मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …