वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
हापुड। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रविवार को दौताई नहर पटरी शाहपुर चैराहा के पास बदमाशों की घेराबन्दी की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त शहजाद घायल हो गया, जिसे अभियुक्त आसिम व परवेज सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही से चोरी के चाँदी के आभूषण, 01 लाइसेंसी बन्दूक (डीबीबीएल) 12 बोर, चोरी के 22 हजार 200 रूपये नकद, 02 अवैध शस्त्र विभिन्न बोर मय कारतूस आदि बरामद हुए। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त शहजाद के विरूद्ध डनपद हापुड़, मेरठ, बुलन्दशहर के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 11 अभियोग, अभियुक्त आसिम के विरूद्ध जनपद हापुड़, बुलन्दशहर के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 08 अभियोग एवं अभियुक्त परवेज के विरूद्ध जनपद हापुड़, बुलन्दशहर के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद बन्दूक, रूपया, आभूषण आदि चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1, शहजाद निवासी खुशहाल नगर लिसाडी रोड थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2, आसिम निवासी ग्राम नानपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
3, परवेज निवासी कस्बा शाहजहाँपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
Check Also
तारीख पर तारीख अब नहीं चलेगी: योगी आदित्यनाथ
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा वाराणसी। राजस्व से जुड़े मामले गांव में अशांति …