Breaking News

हिन्दू संगठन मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंकेंगे – अनिल सिंह

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 दिसंबर। आज दिनांक 23/12/ 2021 को शिवसेना प्रदेश कार्यालय सरोजनी नगर लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ प्रत्याशी उतारकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य करेगी प्रमुख रूप से लखनऊ के कैबिनेट मंत्रियों सहित सभी मंत्रियों के खिलाफ शिवसेना मजबूती के साथ प्रत्याशी उतारकर हराने का कार्य करेगी।
हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद अयोध्या ,वाराणसी, मिर्जापुर सहित जनपदों में सैकड़ों अति दुर्लभ प्रति चिंतनम मंदिरों को विकास के नाम पर ध्वस्त कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा, चिकित्सा,
रोजगार व कानून व्यवस्था पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। अयोध्या मंदिर ट्रस्टी, मेयर, विधायक मंदिर के जमीन घोटाले में शामिल है, यह कैसा हिंदुत्व है ? हिंदुत्व के नाम पर लूट मची है। शिवसेना सभी हिंदू संगठनों को एकत्रित कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में मजबूती के साथ उतरेगी इसकी पहल हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपानी जी महाराज के नेतृत्व में अगले सप्ताह सभी हिंदू संगठन प्रदेश व्यापी बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे और सभी हिंदू संगठन मिलकर शिवसेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय हिंदू गठबंधन के बिगुल का आगाज करेगी। इस अवसर पर संजय सोनी, विश्वजीत सिंह सचिव शिवसेना, मनोज विद्रोही, शुभम सिंह, विवेक सिंह, सचिन सिंह, सौरभ सिंह, घनश्याम गुप्ता आदि शिवसैनिक मौजूद थे।

Check Also

मायावती ने किया एलान, अकेले लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES