Breaking News

कार्तिक मास में दीपदान कर भगवान की विशेष कृपा प्राप्त करें: श्याम प्रभु

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने बताया कि गुरूवार 17 अक्टूबर से कार्तिक मास प्रारम्भ हो रहा हैं, जो 15 नवंबर 2024 तक रहेगा। वर्ष के 12 महीनों मे कार्तिक मास भगवान को सर्वाधिक प्रिय है। इस महीने मे यदि कोई भगवान विष्णु की थोड़ी सी भी पूजा करता है तो कार्तिक मास उसे भगवान के दिव्य धाम में निवास प्रदान करता है।
श्याम प्रभु ने बताया कि कार्तिक मास मे दीपदान का विशेष महत्त्व है, कार्तिक महीने मे मात्र एक दीपक अर्पित करने से भगवान कृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं। कार्तिक मास में भगवान हरि की महिमाओं का श्रवण करने वाला लाखों जन्मों के कष्ट से मुक्त हो जाता है। कार्तिक महीने मे जो व्यक्ति स्नान करके रात्रि जागरण करता है, दीपक अर्पित करता है और तुलसी वन की रक्षा करता है, वह भगवान विष्णु के समान आध्यात्मिक शरीर प्राप्त करता है।
मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने बताया कि हमें अपनी सामर्थ्य के अनुसार कार्तिक मास मे उत्सवों को मनाते हुए भक्ति करनी चाहिए। साथ ही साथ अपने घरों पर दीपदान एवं भगवत कथा का आयोजन कराएं।

Check Also

पीएम मोदी की अगवानी के लिए निषादराज का वाराणसी से प्रस्थान, करेंगे क्रूज की सवारी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES