वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज सांसद आरके चैधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-8 विकासनगर निवासी अमन गौतम की पत्नी रोशनी गौतम को समाजवादी पार्टी की तरफ से 2 लाख रूपये की सहायता राशि की चेक सौंपी।
विदित है कि दिनांक 11-10-2024 को 112 पुलिस के द्वारा अमन गौतम को डॉ0 अम्बेडकर पार्क सेक्टर-8 से उठा लिया गया था। जिसके बाद पुलिस कस्टडी के दौरान अमन की मौत हो गई थी। विगत दिवस समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली थी। सांसद चैधरी ने परिवार को चेक सौंपते हुए कहा कि निर्दोष अमन गौतम को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया जिससे अमन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पीड़ित परिवार गरीब और दलित है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार की न कोई मदद की और न ही दोषियों पर अभी तक कोई कठोर कार्यवाही की।
श्री चैधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार दलित-पिछड़ा विरोधी है जोकि बाबा साहब के संविधान को नहीं मानती है इसलिए पीड़ित परिवार की अभी तक कोई मदद नहीं की। अमन गौतम की पत्नी रोशनी गौतम और बहन सुधा गौतम समेत सभी परिजनों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष से परिवार ने मुलाकात करने की इच्छा व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच व दोषियों पर कार्यवाही करने के साथ पीड़ित परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रू0 मुआवजा देने की मांग की।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …