Breaking News

अखिलेश यादव पूर्व मंत्री बेनी वर्मा की धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बाराबंकी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की माताजी श्रीमती मालती वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
        बताते चलें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी श्रीमती मालती वर्मा का 12 अक्टूबर 2024 की सुबह निधन हो गया था। वह 80 वर्ष की थीं। अखिलेश यादव के साथ गये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश वर्मा पूर्व मंत्री, अरविन्द सिंह गोप, विधायक धर्मराज यादव ‘सुरेश‘, गौरव रावत, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, समाजवादी पार्टी गोण्डा लोकसभा से प्रत्याशी रहीं श्रेया वर्मा समेत बाराबंकी समाजवादी पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकारों से वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजो की तरह बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रही है। सभी लोग जानते हैं कि बहराइच में घटना हुई नहीं, करायी गयी है। यह घटना रोकी जा सकती थी। सरकार की नाकामी थी। इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा सरकार ने यूपी की पुलिस को बिगाड़ दिया है। पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। हत्याएं कर रही है। पुलिस डराने के लिए और अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। भाजपा सरकार के पहले डीजीपी ने पिछले दिनों कहा था ये एनकाउंटर नहीं हत्या हो रही है। पूर्व डीजीपी ने पुलिस एनकाउंटरों पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि जो अन्याय कर रहे हैं, उनके साथ कोई नहीं खड़ा दिखाई दे रहा है। प्रदेश में फर्जी एनकांउटर करने वाले पुलिस वालों पर मुकदमा चलेगा और वे जेल जाएंगे, तब उनके साथ कोई नहीं खड़ा होगा। श्री यादव ने कहा कि बहराइच के जुलूस का जिस व्यक्ति ने पहला वीडियो जारी किया, उस पत्रकार को भाजपा के लोगों ने बहुत मारा-पीटा है। उसके हाथ-पांव में बहुत चोटे आयी है। बीजेपी के लोग पत्रकार को मार रहे हैं और उसे झूठे मामले में जेल भिजवाना चाहते हैं, इसी से पता चलता है कि भाजपा के लोग क्या छिपा रहे हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES