– 250 पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सक्षम, नवाचारी और समकालीन प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। इसी क्रम में 26 अगस्त 2025 को आईआईटी कानपुर में जिला और क्षेत्र पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए “नेतृत्व एवं क्षमता विकास” विषयक प्रथम प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नवाचार, प्रशासनिक दक्षता, डिजिटल गवर्नेंस, परियोजना प्रबंधन, डेटा विश्लेषण तथा जन सहभागिता जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण मॉड्यूल केस स्टडी, इंटरैक्टिव सत्रों और व्यावहारिक अनुभवों पर आधारित है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2025 में यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग और आईआईटी कानपुर के बीच हुए समझौते के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसके अंतर्गत कुल 250 प्रतिनिधियों और अधिकारियों को चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम “सशक्त पंचायत, समृद्ध प्रदेश” के संकल्प को साकार करते हुए स्थानीय शासन प्रणाली को प्रभावी सेवा वितरण और जनकल्याण के लिए और अधिक सक्षम बनाएगा।