– लखनऊ पहुंचे जस्टिस रेड्डी बोले- नेताजी से हिंदी नहीं सीख पाया
– अखिलेश यादव बोले- जीत पक्की है
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। दोपहर 12:30 बजे वे समाजवादी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रेड्डी ने इस दौरान कहा कि लोहिया और नेताजी से बहुत कुछ सीखा, लेकिन हिंदी में भाषण देना नहीं सीख पाया, फिर भी थोड़ा बहुत बोलने की कोशिश कर रहा हूं।
जस्टिस रेड्डी ने कहा कि विपक्ष ने मुझ पर भरोसा जताकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए मैं आभारी हूं। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि इंडिया गठबंधन से बाहर के लोग भी आगे आ रहे हैं, लेकिन यह सब अखिलेश यादव के सहयोग के बिना संभव नहीं होता। मैं केजरीवाल से मिल चुका हूं, चेन्नई में स्टालिन से भी मिला। रोज सांसदों से बातचीत हो रही है। मैं यूपी से समर्थन हासिल करने आया हूं, यही मेरी प्राथमिकता है।” रेड्डी ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति का दफ्तर राजनैतिक नहीं, संवैधानिक दफ्तर होता है और इस जिम्मेदारी को उसी भावना से निभाया जाएगा। उन्होंने संसद में विधायकों और मंत्रियों की अयोग्यता को लेकर जारी विवाद पर कहा कि संबंधित विधेयक फिलहाल जेपीसी में है, उसके बाद ही वह इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे। जस्टिस रेड्डी के लखनऊ दौरे को इंडिया गठबंधन की रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, जहां वे व्यक्तिगत रूप से समर्थन जुटाने में जुटे हैं।
अखिलेश ने इस मौके पर कहा, “आज के राजनीतिक हालात में यह चुनाव केवल जीत-हार का नहीं बल्कि न्याय और विचारधारा की लड़ाई है। और इस लड़ाई के लिए जस्टिस रेड्डी से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करेंगे और हमारे प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।”
इससे पहले जस्टिस रेड्डी सुबह 11:50 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रमोद तिवारी समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की और करीब 30 मिनट तक बैठक की। कांग्रेस और सपा दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने “जस्टिस रेड्डी जिंदाबाद” के नारे लगाए। रेड्डी गले में सपा का गमछा डालकर बाहर निकले और एयरपोर्ट से सीधे ताज होटल पहुंचे, फिर कांग्रेस कार्यालय और उसके बाद सपा मुख्यालय गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। हम पूरी ताकत के साथ रेड्डी जी के साथ खड़े हैं और हमें भरोसा है कि वे विजयी होंगे।”
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में उत्तर प्रदेश से इंडिया गठबंधन के कुल 43 सांसद हैं, जिनमें सपा और कांग्रेस दोनों शामिल हैं। एनडीए के पास 36 सांसद हैं, जबकि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर एकमात्र निर्दलीय सांसद हैं। राज्यसभा में बीजेपी के पास 24, सपा के पास 4, और बाकी सीटें निर्दलीय, आरएलडी व बीएसपी के पास हैं। ऐसे में यूपी की राजनीतिक ताकत इस चुनाव में निर्णायक मानी जा रही है।