Breaking News

ग्राम चौपालें बनीं गांवों के विकास का ग्रोथ इंजन : केशव प्रसाद मौर्य, Dy.C.M.

– हर शुक्रवार जनता के द्वार पहुंच रही सरकार, अब तक 5.7 लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जा रही ग्राम चौपालें अब गांवों के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुकी हैं। इन चौपालों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान गांवों में ही किया जा रहा है, जिससे जनसुनवाई और विकास दोनों की गति बढ़ी है।
श्री मौर्य ने शुक्रवार को लखनऊ के विकास खंड बख्शी का तालाब क्षेत्र के ग्राम उसरना में आयोजित ग्राम चौपाल को मोतिहारी (बिहार) से वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार पहुंच रही है और हर शुक्रवार प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से चौपालें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5,72,926 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण ग्राम चौपालों के माध्यम से किया जा चुका है। ग्रामीणों की निजी व सामुदायिक समस्याओं के साथ ही कृषि, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर भी ठोस कार्रवाई हो रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन चौपालों से न केवल विवादों का निस्तारण हो रहा है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से गांव सशक्त बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौपालों में अधिकारियों द्वारा गांव का निरीक्षण कर विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी जाती है। इससे लाभार्थीपरक योजनाओं का क्रियान्वयन और निगरानी सीधे धरातल पर सुनिश्चित हो रही है। श्री मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब, किसान और ग्रामीण को योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर ही मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, मुफ्त बिजली कनेक्शन, गैस, शौचालय और मनरेगा मजदूरी जैसी सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी योजना में भ्रष्टाचार या लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
श्री मौर्य ने कहा कि जनवरी 2023 से शुरू हुई यह पहल अब तक 1.63 लाख से अधिक ग्राम चौपालों के रूप में सफलतापूर्वक संचालित हो चुकी है, जो गांवों के सर्वांगीण विकास और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो रही है।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES