Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने “अगली पीढ़ी पुनः डिजाइन” एमएसएमई शाखाओं की शुरुआत की

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 दिसंबर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज अगली पीढ़ी पुनः डिजाइन एमएसएमई शाखाओं की शुरुआत की है – 20 अतिरिक्त स्थानों पर इसकी शुरुआत की गई है तथा इनकी कुल संख्या अब 25 है। इन शाखाओं की शुरुआत बैंक के कार्यपालक निदेशक नितेश रंजन के कर-कमलों से किया गया। अपने ग्राहकों को अधिकतम मूल्य प्रदान करने की बढ़ती आकांक्षाओं को निरंतर जारी रखते हुए, इन शाखाओं का पूरा ध्यान एमएसएमई उपभोक्ताओं को कुशलता से अनुकूलित सेवा प्रदान करने पर होगा। बैंक की मार्च, 2022 तक अपनी पुनः डिजाइन की गई शाखाओं को पूरे भारत में 50 स्थानों पर विस्तारित करने की योजना है।
ये शाखाएं लखनऊ, लुधियाना, नोएडा, जमशेदपुर, मोरवी, काकीनाड़ा, पानीपत, जयपुर, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, सूरत, इंदौर, कोलकाता, रायपुर, नासिक, पुणे, मुंबई (2), विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, हैदराबाद, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, एर्णाकुलम में स्थित है। इसके अलावा, यूनियन बैंक के ग्राहक एमएसएमई ऋण, जमा, विदेशी मुद्रा सेवाएं, एलसी/बीजी, क्रेडिट कार्ड, बीमा उत्पाद सहित बैंक के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद समूह, जो एक ही जगह उपलब्ध हैं, में से अपने विकल्प का चुनाव कर सकते हैं, तथापि, सभी पुनः डिजाइन यूनियन एमएसएमई फर्स्ट शाखाओं में समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर उपलब्ध होंगे, जो ग्राहकों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेंगे। एमएसएमई ग्राहकों पर अपना ध्यान केन्द्रित करने के साथ, यूनियन एमएसएमई फर्स्ट ब्रांच त्वरित ऋण अनुमोदन को समक्ष बनाएगी। यह पहल, ग्राहकों की प्राथमिकताओं एवं डिजिटल प्रक्रियाओं के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ बैंक की एमएसएमई विकास प्रक्रिया का विस्तार करती है।

Check Also

परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES