वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 10 नवम्बर। छठ पूजा के पावन अवसर पर 35वीं बटालियन पीएसी के अंदर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण बहुत तेजी से चल रहा है। विगत 3 दिन से असिस्टेंट कमांडर रंजीत यादव, क्वार्टर मास्टर हरिशंकर सिंह, स्थानीय सभासद हरिश्चंद्र लोधी, प्रमुख समाजसेवी शरद मिश्रा, अजय कुमार वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह रावत की देखरेख में बटालियन एवं नगर निगम के साथ रहीम नगर के वॉलिंटियर लगातार तालाब के सौंदर्यकरण में अपना योगदान दे रहे हैं।
35 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर रंजीत यादव ने बताया छठ पूजा करने वालों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु पूरे तलाब की सफाई करवा दी गई है, साथ ही 32 वी वाहिनी पीएसी से एक रबर बोट मय क्रू मेंबर के पूजा के दौरान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में एक महिला दरोगा 10 महिला आरक्षी के साथ एवं डॉक्टरों की एक टीम के साथ एंबुलेंस मौके पर मौजूद रहेगी। लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने हेतु त्वरित कार्यवाही दल (QRT) लगातार व्यवस्था में लगे रहेंगे। घाट की शोभा बढ़ाने में पीएसी की बैंड टीम भी अपना प्रदर्शन करेगी। यह सारी सुरक्षा व्यवस्था आज शाम 4:00 बजे से कल प्रातः 10:00 बजे तक रहेगी।
महानगर वार्ड के सभासद हरिश्चंद्र लोधी ने बताया विगत 3 दिनों से नगर निगम के द्वारा तालाब के चारों तरफ पूरी सफाई व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट रहेगा जहां युवा वर्ग सेल्फी ले सकेगा। पूजा के दौरान लाइट और डीजे की व्यवस्था रहेगी। सौंदर्य करण हेतु पूरे तालाब के चारों तरफ गुब्बारों से सजाया गया है।