Breaking News

नैमिषारण्य क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु डा0 रोशन जैकब ने दौरा किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सीतापुर। मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन नैमिषारण्य में नैमिषारण्य क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रचलित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। धीमी प्रगति वाले कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशक्ति बढ़ाते हुये प्रगति में सुधार किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार प्रक्रिया करते समय से वांछित भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करायी जाये तथा मानकों के अनुसार मुआवजा भी वितरित किया जाये। सभी पक्षकारों के साथ समन्वय बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने तथा उन्हें योजनाओं के विषय में अवगत कराने ने निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समय से सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर ले।
मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि नैमिषारण्य क्षेत्र में सभी स्थानों पर होने वाले विकास कार्यों में एकरूपता रखी जाए। पौराणिक महत्व के स्थानों, मुख्य मार्गों एवं प्रमुख स्थलों को आकर्षक बनाते हुए उन पर प्रकाश एवं सजावटी लाइटों आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवाल की रंगाई पुताई व पेंटिंग का कार्य आकर्षक व मनमोहक होना चाहिए, जिसमे नैमिषारण्य की महत्ता प्रदर्शित हो। नियमित अंतराल पर साइन बोर्ड एवं संकेतकों का प्रबंध में सुनिश्चित किया जाये।
इसके उपरान्त मंडलायुक्त ने नैमिषारण्य स्थित राजघाट में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डप हाल, वेदिका, कैफेटेरिया, दुकानें, टायलेट ब्लॉक, घाट आदि निरीक्षण कर कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मंडलायुक्त स्थल को आकर्षक बनाने हेतु आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए दिए, जिसमें संस्कृति की झलक दिखाई दे। आकर्षक लाइटों, भूमि का समतलीकरण, लाइट एवं साउंड शो आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी के नवनिर्मित कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES