– विहिप की दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक संम्पन्न
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बाराबंकी। विहिप के केंद्रीय मंत्री अरुण नेटके ने कहा कि मंदिर धार्मिक कार्य के साथ-साथ शक्ति के केंद्र बने। प्राचीन काल में मंदिर दक्षसाला व्यायामशाला शिक्षा के साथ ही समाज के जागरण करने का कार्य व हिंदू समाज के एकत्रीकरण का माध्यम था। आज के प्रवेश में पुनः मंदिर का वही शक्तिशाली स्वरुप का निर्माण हो इसके लिए विश्व हिंदू परिषद सतत् कार्य कर रही है। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक सतरिख के टीआरसी महाविद्यालय में संपन्न हुई।
बताते चलें कि शनिवार को पतंजलि योग आश्रम बाराबंकी के संत चेतनानंद व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अरुण नेटके, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल नगीना प्रांत, कार्याध्यक्ष राजदेव एवं सह प्रान्त प्रचारक संजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चेतनानंद कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है। सेवा स्वालंबन व सामाजिक समरसता के कार्य और गति से सेवा बस्तियों में प्रारंभ हो।
क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा की मंदिर में आने वाला धन समाज के हित के उपयोग में होना चाहिए।अर्चक एवं पुरोहित के माध्यम से हिंदू समाज का जन जागरण कार्य भी कर रहा है। प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं ने हिंदू समाज को जातियों में बांटकर हजारों वर्षों तक देश पर राजकर धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को नष्ट किया। राष्ट्र विरोधी ऐसी शक्तियां आज भी देश के खंड करने में लगी हैं। विश्व हिंदू परिषद का मूल सत्संग है। इसलिए ग्राम स्तर तक कम से कम हिंदू समाज के एकत्रीकरण एवं जन जागरण के लिए एक सत्संग अवश्य चले।
आरएसएस के प्रांत सह संजय ने कुटुंब प्रबोधन पर कहा कि दुनिया को जब क ख ग घ नही आता था तब भारत में वेद की शिक्षा होती थी। आज के सामाजिक प्रवेश में कुटुंब प्रबोधन भावी पीढ़ी के लिए अवश्यक है। टीआरसी महाविद्यालय में 10 व 11 अगस्त को अवध प्रांत की बैठक प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल नगीना की अध्यक्षता एवं प्रांत मंत्री देवेंद्र के संचालन में दो दिवसीय प्रांत बैठक 8 सत्रों में पूर्ण हुई। जिसमें संगठन के 25 जिले के लगभग 300 प्रमुख पदाधिकारी बैठक में सहभाग किया।
इस अवसर पर क्षेत्र धर्माचार्य प्रमुख जितेंद्र, क्षेत्र जैविक कृषि प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रभान, प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव, प्रांत उपाध्यक्ष ईशा मित्तल ओमप्रकाश रामगोपाल, प्रांत सह मंत्री अवनीश प्रवीण बृजेश, मातृशक्ति संयोजिका दीप्ति, दुर्गावाहिनी संयोजिक मुद्रा, प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेन्द्र विक्रम सिंह सहित सभी आयाम के क्षेत्र प्रांत व जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
क्या जागेगी सरकार मनोज भावुक के इस जनगीत से ?
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पलायन का दर्द बयान करता मनोज भावुक …