वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 दिसंबर। मुकुल गोयल पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 31.12.2021 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू, सचिव गृह, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के थानो में सीसीटीवी कैमरो के स्थापना की परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा तकनीकी एंव क्रय समिति के साथ हुई उक्त गोष्ठी के दौरान सीसीटीवी कैमरो की स्थापना को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
