– महोत्सव के मंच पर बही भक्ति की बाहर
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ । सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित बीस दिवसीय “8वें उत्तर प्रदेश महोत्सव 2024” के पांचवे दिन सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा भक्तिमय सतरंगी प्रस्तुतियां हुई। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव रहे ।जानकीपुरम विस्तार 60 फिटा रोड स्थित, भुइयन देवी मंदिर के पास बंधुजी उत्सव वाटिका में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा भक्तिमय पेश सतरंगी कार्यक्रम की शुरुआत श्रीजाम्या श्रीवास्तव ने अयोध्या में आयोजित हो रहे रामोत्सव के चलते विशेष रूप में “सीता राम चरित अति पावन” भजन पर मनभावन नृत्य प्रस्तुति से की । इस क्रम में जाह्नवी ने “मेरे घर राम आएं है” और विदुषी शुक्ला ने “राम मंदिर की है बारी”, भाव्या शाह ने “अयोध्या आए प्यारे मेरे राम” पर प्रभावी प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं। कीर्ति सिंह-अंशिका वर्मा ने “वो कृष्णा है”, पलक शर्मा ने “गुन गुन गुना”, निमिषा वर्मा ने “दिले नादान तुझे हुआ क्या है”, जन्नत अशरफ शेख ने “गुलाबी शरारा” कनक गोंड, करीना , सौम्या ठाकुर , जानवी,अंशिका बाल प्रतिभाओं न समां बांधा ।कार्यक्रम में सुरभि कल्चरल ग्रुप के प्रमुख शैलेंद्र सक्सेना को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राजेश राज गुप्ता, डॉ. अर्चना सक्सेना, पंकज तिवारी, रोमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, मोहित श्रीवास्तव, तेजस्विनी शशिमोहन शिवहरे, संजीव सक्सेना, अनूप सक्सेना, दिनेश कुमार वर्मा, स्वाति जैन, पारुल श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।