वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गोवा 24 सितम्बर। डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (DLAI) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने हाल ही में घोषणा की थी कि उन्होंने देश में फिनटेक क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए औपचारिक रूप से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। SIDBI के CMD सिवसुब्रमण्यन रमन ने गोवा में अन-कॉन्क्लेव 2023 में DLAI की उद्योग आचार संहिता (COC) दस्तावेज के नवीनतम संस्करण को भी जारी किया। इस कार्यक्रम में भारतीय फिनटेक उद्योग के शीर्ष 100 कार्यपालकों ने भाग लिया।
आचार संहिता का नया संस्करण RBI के डिजिटल ऋण प्रदायन दिशानिर्देशों के अनुरूप संरचित है और उत्तरदायी ऋण प्रदायन, पारदर्शिता, उचित ऋण वसूली प्रथाओं, डेटा गोपनीयता और सुरक्षा, नियामक ढांचे के अनुपालन, आदि जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखता है।
सिडबी के साथ यह समझौता ज्ञापन DLAI, इसके सदस्यों और सिडबी के बीच सहयोग के लिए एक फ्रेमवर्क स्थापित करना है। समझौता ज्ञापन की घोषणा के अवसर पर DLAI के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जतिंदर हांडू ने कहा, सिडबी देश में MSME क्षेत्र के विकास के लिए शीर्षतम संस्थान है। यह साझेदारी भारत की फिनटेक यात्रा में MSME क्षेत्र के वित्तपोषण में उनकी भूमिका को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है। दोनों संगठन इस क्षेत्र को उच्च विकास पथ पर लाने के लिए अपनी अपनी संयुक्त विशेषज्ञताओं और संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Check Also
बीमा संबंधी शिकायतों को बीमा लोकपाल कार्यालय में निःशुल्क दर्ज कराये
-विस्तृत सूचना CIOINS dh osclkbV www.cioins.co.in पर उपलब्ध वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा …