वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अक्टूबर। युवा मतदाताओं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग की वर्ग की प्रोजेक्टेड सेन्सस पॉपुलेशन की तुलना में पंजीकृत मतदाताओं का प्रतिशत अपेक्षा से काफी कम है। निर्वाचन आयोग द्वारा कोई मतदाता न छूटे के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने एवं भावी युवा मतदाताओं (18-19 आयु वर्ग) के नाम नामावलियों में शामिल किये जाने के विषय में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये गये है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित रूप से बैठक करेगे और उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगें।
आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक कक्षा में ऐसे अर्ह भावी युवा मतदाता जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष के हो गये हैं अथवा हो रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर शत-प्रतिशत पंजीकरण करायें। आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के आयोजित कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडरध्वालेन्टीयर्सध्को-आर्डिनेटरध्रेंज रोवर – वी रैप को पुरस्कृत किये जाने तथा सुविधानुसार नये मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के आयोजित कार्यक्रम में इपिक देकर उन्हें सम्मानित किया जाए।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …