वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अक्टूबर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जयंती के उपलक्ष्य में लैब एकेडेमिया पब्लिकेशन्स द्वारा साहित्य अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया। डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के साथ- साथ उनके आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करते हुए, सकारात्मक तौर-तरीके अपनाने और एक साथ मिलकर जीवन में प्रगति करने की भावना को, साहित्य और कला के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया।
लैब एकेडेमिया की निदेशक नाज फरहा ने बताया की कला और साहित्य के इस उत्सव को संवाद नाम दिया गया है क्योंकि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों से संवाद करके, उनको प्रेरित करना तथा उन्हें कविताओं और कहानियों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना है।
मुख्य अतिथि नेशनल पी जी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की हेड डॉ. बुशरा तुफैल एवं प्रयागराज की जानी मानी एडुकेटर, लेखक एवं टी ट्रॉउन्स संस्था की निदेशक शुभ्रा चतुर्वेदी मौजूद रहीं। जिन्होंने डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को याद करते हुए युवाओं को उनके द्वारा बताये गए मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की भी सलाह दी। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ इरशाद राही एवं पंकज प्रसून के कविता पाठ ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी।
मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद कर्नल संजय त्रिपाठी, फराह सरोश (फाउंडर, नर्चर लाइफ) सुप्रीत बाली, अर्शी अल्वी, शहनाज जैदी, और इरम गयास किदवई ने आध्यात्मिकता, मानसिक स्वास्थ्य, कम्युनिकेशन स्किल्स, साहित्य का महत्त्व, स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवनशैली जैसे विषयों पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा अरोरा ने किया।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …