वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 5 सितम्बर। पंजाब नैशनल बैंक ने अपने डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के साथ यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट्स (UPI) अंतरपरिचालन संबंधी फीचर के लांच की घोषणा की है। यह कदम RBI के CBDC पायलट परियोजना के क्रम में है और भारत के पेमेंट पारिस्थितिकी तंत्र में संभावनाओं का नया द्वार खोलती है।
PNB के ग्राहक अब PNB डिजिटल रुपया एप का प्रयोग अपने व्यवसायी को भुगतान के लिए UPI QR कोड को स्कैन करने या किसी भी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। यहां तक कि अगर किसी व्यवसायी के पास CBDC वालेट नहीं है तो भी PNB डिजिटल रुपया एप प्रयोगकर्त्ता अपने CBDC वालेट का प्रयोग उन व्यवसायियों के UPI QR पर ट्रांजैक्शन के लिए कर सकता है। इस नई कार्यक्षमता के साथ एप वर्तमान में एंड्रायड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और IOS यूजर्स के लिए भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
Check Also
बीमा संबंधी शिकायतों को बीमा लोकपाल कार्यालय में निःशुल्क दर्ज कराये
-विस्तृत सूचना CIOINS dh osclkbV www.cioins.co.in पर उपलब्ध वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा …