वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव। जिला उन्नाव ग्राम सोहरामऊ मे पूजित अक्षत कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, भारी संख्या में माता बहनों ने आरती उतारी ।कलश यात्रा आदर्श बुक डिपो से शुरू होकर गांव सोहरामऊ का भ्रमण करते हुए जगन्नाथ मंदिर में कलश को स्थापित किया गया है l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड प्रचारक मयूर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संपर्क अभियान चलेगा ,यह दुनिया का सबसे बड़ा वृहद संपर्क अभियान अभी तक का होगा। खंड प्रचारक ने 22 तारीख को 11:00 से 1:00 तक सभी को पूजन भजन करने के लिए कहा और शाम को दीपोत्सव करने के लिए आग्रह किया।
कार्यक्रम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य रूप से कमल नयन, मयूर द्विवेदी, हरकेश सिंह, अंकित शुक्ला, शीतल भगत सिंह, दिलीप, मोहित शुक्ला, पवन द्विवेदी, विपिन सिंह, आशुतोष, आशीष मिश्रा व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …