Breaking News

विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो : अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 सितम्बर। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों के पार्टी कार्यालयों में सादगी से मनाई गई। इस दौरान 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई।
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों विश्वकर्मा, शर्मा तथा शिल्पकार समाज को बधाई देते हुए कहा कि सृष्टि के शिल्पकार के रूप में विश्वकर्मा जी प्रसिद्ध हैं। इन्द्र के सबसे शक्तिशाली अस्त्र वज्र का निर्माण भी विश्वकर्मा भगवान ने ही किया था। श्री यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों, वंचितों के खिलाफ है। समाजवादी सरकार में विश्वकर्मा समाज के लिए ग्राम सभा की जमीन का पट्टा, विश्वकर्मा, लोहार, बढ़ई समाज के नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र, पुश्तैनी काम करने वालों को रोजगार के साथ विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। भाजपा सरकार ने पूजा पर्व पर घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर विश्वकर्मा समाज का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में अरविन्द कुमार सिंह पूर्व सांसद, Ex. M.L.C. रामजतन राजभर, रामवृक्ष सिंह यादव, डॉ0 राजपाल कश्यप, Ex.MLA जितेन्द्र, कृष्ण कन्हैया पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, विकास यादव, देवेन्द्र सिंह जीतू, एस.के. राय, डॉ0 लल्लन सिंह, नवीन धवन बंटी आदि उपस्थिति रहे।

Check Also

मनरेगा: मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य- केशव प्रसाद मौर्य

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES