– सरेशाम गोसाईगंज में हुई लूट की वारदात, बाइक को टक्कर मार कर गिराया
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सुलतानपुर। सुलतानपुर में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने सरेशाम एक सर्राफा व्यापारी से 10 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। घटना गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के भरथीपुर-बाबूगंज बाजार के बीच हुई, जहां बाइक से घर लौट रहे व्यापारी सुरेश चंद सोनी को कार सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर घेर लिया और उन्हें लहूलुहान कर उनका सामान लूट लिया।
जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद सोनी “सुरेश ज्वेलर्स” नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं। बुधवार शाम को वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, जब भरथीपुर-बाबूगंज बाजार के बीच अचानक एक कार में सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गिरने के बाद बदमाशों ने उनकी बाइक से आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। जब सुरेश ने विरोध किया, तो बदमाशों ने असलहे से उन पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश लूट का माल लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद, व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि लूट की घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। सीओ जयसिंहपुर के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय रूप से बदमाशों की तलाश कर रही है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि लुटेरों को पकड़ा जा सके।
रास्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने घटना की कड़ी निंदा की है। महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने प्रषासन से अपील की है कि षीघ्रताषीघ्र घटना का खुलाषा करते हुए दोषियों की गिरफतारी करें और लूटा हुआ माल व्यापारी को वापस दिलाए। जिससे व्यापारियों ने व्साप्त भय दूर हो सके और पुलिस पर भरोसा बना रहे।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …