पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आज NUJ (India) Uttar Pradesh के संयोजक प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद से मुलाक़ात की। इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, सुरेंद्र दुबे, के.बक्स सिंह, उत्तर प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन और अनुपम चौहान शामिल रहे।
अपनी मुलाक़ात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पत्रकारों के विरुद्ध पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेने, अख़बारों को समान रूप से विज्ञापन देने, और जहां जिन जनपदों में आयुष्मान कार्ड बनना लंबित हैं उनकी सूची जारी कर कार्ड निर्गत किए जाने समेत अन्य मांग की गई। अपनी मुलाक़ात के दौरान ही प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र का विराध दर्ज कराया, जिसपर श्री प्रसाद ने पत्र का आशय स्पष्ट करते हुए बताया कि “यहां उनका तात्पर्य विशेषतौर पर ऐसे नॉन रजिस्टर्ड यूट्यूब चैनलों से है जो महज सरकार विरोधी अपुष्ट खबरों को चला रहे हैं”। श्री प्रसाद ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें भलीभांति ज्ञात है कि देश भर में पत्रकारों का NUJ और एक अन्य एकमात्र बड़ा संगठन है, इनके माध्यम से उनके समक्ष पत्रकारों से जुड़ी जो भी समस्याएं आएंगी उनका तत्काल निदान किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल ने श्री प्रसाद से मान्यता समिति में NUJ Uttar Pradesh से दो वरिष्ठ पत्रकारों का नाम शामिल करने की मांग रखी, जिसपर उन्होंने समिति में जल्द ही दोनों नाम शामिल करने का आश्वासन दिया।