– सतपाल रावत ने केंद्रीय संचार ब्यूरो के मेरी माटी, मेरा देश जनजागरूकता अभियान को सराहा।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 अगस्त। केंद्रीय संचार ब्यूरो (C.B.C. ) लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘’मेरी माटी, मेरा देश: मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन विषय’’ पर चलाये जा रहे जागरुकता अभियान एवं चित्र प्रदर्शनी का आज भव्य समापन मुख्य अतिथि सतपाल रावत, I.G., CRPF ने किया।
श्री सतपाल ने केंद्रीय विद्यालय के विद्दार्थियों और CRPF के जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि CBC द्वारा लगायी गयी पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी बहुत ही ज्ञानवर्धक और कार्यक्रम मनोरंजक रही। सीबीसी का इस तरह का देशभक्ति व वीरों को याद करने के लिए किया गया कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने CBC निदेशक मनोज कुमार वर्मा को सफल आयोजन के लिये बधाई दी ।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि DIG, CRPF डी.के. त्रिपाठी एवं एस. पी. सिंह ने चित्र प्रदर्शनी कि सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को जनोपयोगी बताया। प्रदर्शनी में ITBP, SDRF, CRPF, CRPF (महिला बटालियन) के अर्धसैनिक बलों के साथ साथ केंद्रीय विद्यालय, N.Y.C. व हीरालाल यादव बालिका इंटर कालेज के छात्र, छात्राओं सहित हजारों कि संख्या में आमजन चित्र ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, तम्बाकू एवं मद्द निषेध विभाग, डाक विभाग, S.B.I., प्रकाशन विभाग, C.B.C., K.V.R., N.G.O. इत्यादि का स्टाल लगाकर जन सामान्य को जागरूक करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार वर्मा, निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार ब्यक्त करते हुए कार्यक्रम में बेहतरीन सहयोग के लिए सभी विभागों व अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर विकास कुमार सिंह, D.Y.O. लखनऊ, योगेश कुमार, लक्ष्मण शर्मा, जीतेन्द्र पाल, राम कुमार, प्रेम सिंह नेगी सहित स्थानीय जन मौजूद रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …