Breaking News

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में सहयोग करेंगे व्यापारी : संजय गुप्ता

– विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के मायाजाल से देश के परंपरागत व्यापारियों को नहीं बचाया गया तो घातक परिणाम होंगे : संजय गुप्ता
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अगस्त। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी के निराला नगर स्थित रेगनेन्ट होटल में “व्यापारी सम्मेलन” का आयोजन हुआ। ” सम्मेलन” में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने “व्यापारी नीति आयोग” गठित करने, विदेशी ई-कॉमर्स पर अंकुश लगाने हेतु “ई-कॉमर्स पॉलिसी” बनाए जाने ,रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाए जाने, ई-कॉमर्स एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी बनाए जाने तथा राज्य सरकार के स्तर पर पीपीपी मॉडल पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बनाने, जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने, जीएसटी को ईडी के दायरे से बाहर रखने, पार्किंग की समस्या से निजात के लिए “पार्किंग नीति” बनाए जाने, महानगरों में नए विकसित हो रहे क्षेत्रो में स्मार्ट बाजार बनाए जाने, महानगरो की प्रमुख बाजारों हेतु सीसीटीवी कैमरा योजना शुरू किए जाने की मांग की। सम्मेलन में वाटर टैक्स, कमर्शियल हाउस टैक्स एवं व्यापारियों को MSME के लाभ दिए जाने का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया गया।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा व्यापारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा लेकिन सरकार को भी व्यापारियों की समस्याओं को समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा व्यापारी और सरकार एक दूसरे के पूरक है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा व्यापारी सरकार की प्राथमिकता है, उन्होंने कहा GST में जो भी समस्याएं व्यापारियों को आ रही है वह प्रदेश सरकार को बताएं, GST काउंसिल में व्यापारियों की बात रखी जाएगी।
जो अधिकारियों के स्तर की समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में जीवन काल में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु मरणोपरांत व्यापारियों स्व० दीपक लांबा, स्व० जगदेव यादव, स्व० श्रीमती नीरा मलिक, स्व० सतीश मौर्य की पत्नी को एवं नगर निगम चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुए व्यापारी अरुण राय, उमेश चन्द सनवाल, अभिलाषा कटियार को “व्यापारी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को पदाधिकारियों अविनाश त्रिपाठी, अखिलेश मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, महेश वर्मा, मडींद्र सोनी, विवेक वर्मा, सुनील गुप्ता, राजीव गुप्ता, गुरप्रीत सिंह चड्ढा, ओम प्रकाश शर्मा, हरजिंदर सिंह, मनीष पांडे, अनिरुद्ध निगम, विनोद सिंह ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, सीतापुर, लखीमपुर ,बस्ती, सोनभद्र, हरदोई, बाराबंकी सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं राजधानी के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल थे।

Check Also

हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES