वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पूर्व के विधायक तथा राज्य सरकार के पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री टण्डन लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्व0 टण्डन के आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री टण्डन एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। न केवल अपने विधान सभा क्षेत्र में, बल्कि पूरे लखनऊ में लोग उन्हें उनके पूज्य पिता द्वारा दिए गए नाम ‘गोपाल जी’ के नाम से पुकारते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक उनके (मुख्यमंत्री जी) साथ प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल में आशुतोष टण्डन ने चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व नगर विकास विभाग के कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। इन 05 वर्षों में सरकार के बड़े-बड़े निर्णयों, जैसे प्रयागराज कुम्भ-2019 के भव्य व दिव्य आयोजन, वर्ष 2017 में अयोध्या में प्रारम्भ दीपोत्सव के कार्यक्रम, वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज तथा तकनीकी शिक्षा के उन्नयन के कार्यक्रमों में उनकी बहुत ही सकारात्मक भूमिका थी।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …