वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 नवंबर। वेतन बढ़ोतरी सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर इको गार्डन में चल रहे यू पी डायल 112 महिला कर्मियों के धरने में आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया।
श्री दूबे ने कहा कि डायल 112 महिला कर्मचारियों के धरने को कुचलने के लिए सरकार ने महिला कर्मियों पर दो-दो केस दर्ज करा कर सरकार ने संवेदन शून्यता की सारी सीमा रेखा पार कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए कार्यरत महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकलने का सरकार खड्यंत्र कर रही है जो की बहुत ही निंदनीय और असहनीय है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में महिला कर्मचारी इको गार्डन में धरने पर बैठी हैं और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने भाजपा के महिला हितैषी होने को दिखावा बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों और महिलाओं को रोजगार मांगने पर पुलिस से पिटवा कर अपमानित करने का काम कर रही है। डायल 112 की सेवा का भी रेलवे व एयरपोर्ट की तरह निजीकरण कर दिया गया जो कि गलत है। इको गार्डन में धरना दे रही महिला कर्मियों को भरोसा दिलाते हुए श्री दुबे ने कहा कि उनकी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रीय लोक दल का नेतृत्व सदैव उनके साथ खड़ा है और उनकी पांच सूत्रीय मांगे जिनमें वेतन बढ़ोतरी, आकस्मिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश, मातृत्व अवकाश, स्थाई नौकरी, व महिला कर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग अगर सरकार ने नहीं मानी तो महिला कर्मचारियों का मुद्दा देश की राज्यसभा में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी जयन्त सिंह जी उठायेंगे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …