वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 अगस्त। आज ममता सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर पटेल नगर मे तीज के अवसर पर मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता तथा राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत बहनों ने सेना के वीर जवान भाईयो के लिए स्वयं राखियों का निर्माण किया, बहनों ने कजरी गीत एवम् लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिसद के सौजन्य से समपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बहनों को पुरस्कृत भी किया गया एवम् सभी प्रतिभागी बहनों को सांत्वना पुरस्कार दिया गए। भारत विकास परिसद के सदस्यों की तरफ से तीन मेधावी किंतु आर्थिक रूप से कमजोर बहनो के शिक्षण पर होने वाले खर्च का दायित्व वहन करने की घोषणा के साथ एक बहन का पूर्ण एवम् दो बहनो के 6 माह का शुल्क भी विद्यालय मे जमा कराया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद सचिव सरिता, सुधा, विपिन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निरुपमा सिंह उपस्थित रही।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …