वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिरोही 18 अगस्त। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जीवन में अनुशासन के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। आज की तेज जिंदगी में हमें अपनी गति के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही अनुशासन को भी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आध्यात्म के जरिए हम सुरक्षा के साथ अनुशासन में भी रह सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान में ब्रम्हकुमारी आश्रम के मुख्यालय सिरोही में ‘स्पीड सेफ्टी स्प्रिचुलिटी’ मेडिटेशन रिट्रीट पर आयोजित एक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप बोल रहे थें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय संस्कृति और हमारी आध्यात्मिक विरासत जीवन जीने का एक बेहतर तरीका प्रदान करती है।
श्री महाना ने ब्रम्हकुमारी संस्था से जुडे सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्था से जुड़ी सभी बहनें मानव जीवन के लिए एक अच्छा काम कर रही है।
Check Also
बिरला ने कच्ची बस्ती में बच्चों को भेंट किए वस्त्र और उपहार, बांटी दीपावली की खुशियां
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा कोटा। अपनों के बीच दीपोत्सव का पर्व मनाने …