वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 अगस्त। पंचकूला, चंडीगढ़ से गुमशुदा महिला को जीआरपी कंट्रोल रूम की सूचना पर थाना जीआरपी चारबाग़ टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ही घंटों में रेलवे स्टेशन चारबाग़ से तलाश कर परिवार के सुपुर्द किया।
दिनांक 06.08.2023 को पंचकुला, चंडीगढ़ से मोबाइल के द्वारा प्रभारी निरीक्षक चारबाग को सूचना दी गयी कि सूचनाकर्ता की छोटी बहन दिनांक 05.08.2023 को घर से बिना बताये चली गयी जिसके चारबाग लखनऊ पर होने के बारे में सूचना मिली है। जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में थाना जीआरपी चारबाग पुलिस द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए सूचनाकर्ता की बहन को रेलवे स्टेशन चारबाग पर तलाश कराया गया, पुलिस द्वारा तलाश कराये जाने पर उक्त महिला रेलवे स्टेशन चारबाग पर मिली जिन्हे थाना जीआरपी चारबाग लेकर आया गया और परिजनो को सूचना दी गयी । सूचना पर परिजन थाना हाजा पर उपस्थित आये और महिला को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …