वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती मोनिका एस0गर्ग द्वारा गठित टीम उपाय द्वारा आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स की आधारभूत जानकारी हेतु 22 वीडियो तैयार कराये गये है, जो कि बहुत ही वृहद एवं ज्ञानवर्धक है। इन ई-लर्निंग माडयूल की उपयोगिता को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य अकादमी द्वारा राज्य कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है।
इसके साथ ही धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पालीटेक्निकों में इन वीडियो लेक्चर्स को आन्तरिक पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए क्रेडिट भी प्रदान किये गये हैं। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद ने सभी विश्वविद्यालयों को सलाह दी हैं कि इस ई-लर्निंग मॉड्यूल को डिजिटल जागरूकता के अनिवार्य पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जा सकता है।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे0 रीभा तथा उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डा0 प्रियंका अवस्थी उपस्थित थीं।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …