वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद की अध्यक्षता में संतोष यादव “भाई जी“ के नेतृत्व मे दर्जनों लोगो ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने वालों में संतोष सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, के0पी0 सिंह, अतहर अली, राधेश्याम, दिलीप पाठक, बृजेश यादव, महबूब हुसैन, मेराई भाई, भूपेन्द्र सिंह, राजेश यादव, सोनू भाई, राजेश, खुशी, हरिकेश, हरिनारायण, धीरज यादव, मुकेश यादव, अशोक बुद्विलाक प्रमुख रूप से थे।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने का काम करता है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्लश्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, चन्द्रकांत अवस्थी, महेश पाल धनगर, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह आदि रालोद नेता उपस्थित थे।
