वेब वार्ता (वेब वार्ता)/ अजय कुमार वर्मा
आजमगढ़। आजमगढ़ में नकली खोया बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। दिवाली के मौके पर लोगों को जहरीली मिठाई खिलाने की साजिश सामने आई है। इस मामले में फैक्ट्री को सील किया गया है। पुलिस ने दर्जन भर लोगों को अरेस्ट कर लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नकली खोया फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। आगामी दीपावली त्यौहार पर आजमगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में लोगों को जहरीली मिठाई खिलाने के लिए तैयार हो रही हुए नकली खोया की बड़ी फैक्ट्री का आजमगढ़ पुलिस ने देर रात में भंडाफोड़ किया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत पुलिस फोर्स और अन्य अधिकारियों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया में चल रही इस फैक्टरी पर अचानक से धावा बोल दिया। फैक्ट्री में काम कर रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
आजमगढ़ पुलिस पकड़े हुए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। इस फैक्ट्री का असली सरगना कौन था? कितने पार्टनर इसमें शामिल थे? इसके अलावा कहां कहां यह खोया सप्लाई होता था? इन सवालों के जवाब का पता लगाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई में 50 कुंतल से ज्यादा नकली खोया बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि खोए को बनाने में केमिकल का बहुतायत में उपयोग हो रहा था। सोडियम फार्मेलहाइड, सल्फर ऑक्सीलेट, भारी मात्रा में पेंट भी बरामद हुआ है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …