वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी )/ अजय कुमार वर्मा
दिल्ली 15 अगस्त। युवा मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा 17 से 20 अगस्त तक वाराणसी में आयोजित Y 20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में 150 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। ये प्रतिनिधि जी 20 देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से होंगे। Y 20 निम्नलिखित पांच विषयों पर चर्चा करेंगे।
1. कार्य का भविष्य : उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल।
2. शांति निर्माण और सुलहर : युद्ध रहित युग की शुरुआत।
3. जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरणर : स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना।
4. साझा भविष्यर : लोकतंत्र और शासन में युवा।
5. स्वास्थ्य, भलाई और खेलर : युवाओं के लिए एजेंडा।
यूथ20 जी20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है। यूथ20 (जी20) एंगेजमेंट ग्रुप ने देश के युवाओं को बेहतर कल के लिए विचारों पर परामर्श देने और कार्रवाई के लिए एक एजेंडा तैयार करने के लिए पूरे भारत में चर्चा और परामर्श का आयोजन किया है। यूथ20 युवाओं के लिए जी20 की प्राथमिकताओं पर अपने दृष्टिकोण और विचार व्यक्त करने का एक मंच साबित हुआ है।
Check Also
इस्पात मंत्रालय भारतीय इस्पात क्षेत्र की वृद्धि और विकास की ओर : इस्पात सचिव
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली । इस्पात मंत्रालय ने नई दिल्ली …