Breaking News

चुटकी भंडार की तथाकथित प्रिंसिपल के आगे शिक्षा विभाग नतमस्तक, निदेशक के सामने रोती गिड़गिड़ाती रहीं शिक्षिकाएं और निदेशक लाचार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। कहा जाता है कि किसी भी सूबे की विकास की इबारत पढ़नी हो तो वहां के शिक्षा विभाग को देख लीजिये। एक नहीं तमाम कहावते हैं कि किसी भी सभ्य समाज की नींव को तैयार करने के लिए वहां बालकों की शिक्षा सबसे अहम होती है। लेकिन इन दिनों उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं और मंशा पर पूरी तरह पलीता लगा दिया है। इन अधिकारियों की कारगुजारियों के चलते प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत को संजोये एक विद्यालय चुटकी भंडार गल्र्स इंटर कालेज अपनी बदहाली की इबारत लिख रहा है।
राजधानी में चर्चा का विषय बना चुटकी भंडार गल्र्स इंटर कालेज वह स्थल बन गया जहां के बच्चे और शिक्षक ही असंतोष का शिकार हंै। कभी धड़धड़ाती पुलिस के आ जाने के चलते पढ़ रही छात्राओं को चांैकने पर मजबूर करती है तो कभी तथाकथित प्रिंसिपल और कर्मचारियों के बीच लगभग रोज होती गाली-गलौज बच्चों को सहमने को मजबूर करती है।
चुटकी भंडार गल्र्स इंटर कालेज में प्रिंसिपल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल यहां पर तदर्थ प्रिंसिपल के वीआरएस लेने के बाद यहां वरिष्ठता के क्रम में रही सुमन शुक्ला को प्रबंधक पवन वर्मा ने कार्यभार सौंप दिया। लेकिन प्रवक्ता रहीं सुमन जैसे ही प्रिंसिपल बनीं उनकी अराजकता बढ़ गयी। वह कभी साथी अध्यापिकाओं का शोषण करतीं तो लिपिकों के साथ भी उनका आचरण खराब होने लगा हद तो तब हो गयी जब तमाम शिकायतों के मद्देनजर उनसे प्रबंधक ने बात की तो वह उनसे भी गाली-गलौज पर उतर आयीं और विद्यालय परिसर में पुलिस बुला ली। इन सबके मद्देनजर प्रबंध समिति ने बैठक कर और उनको कई नोटिसें देने के बाद उनसे कार्यभार वापस ले लिया और उनसे जूनियर सुनीता को कार्यभार सौंप दिया और विभाग को उनके हस्ताक्षर प्रमाणित करने का पत्र सौंपा। अपनी जुगाड़ और DIS राघवेंद्र सिंह बघेल को अपना करीबी और संयुक्त निदेशक को अपना क्लासेमेट बताने वाली सुमन शुक्ला ने अपना रौब दिखाते हुए पद पर कब्जा जमा लिया। तमाम पत्राचार और शिक्षा निदेशक के तमाम आदेशों को भी सुमन शुक्ला ने अपनी जुगाड़तंत्र के चलते दरकिनार कर दिया।
हद तो तब हो गयी जब लगातार उत्पीड़न के चलते अपनी शिकायतों को प्रबंधक, JD और DIOS से आजिज आकर शुक्रवार को शिक्षिकाएं निदेशक महंेद्र देव के कार्यालय पहुंची। वह वहां रोती-गिड़गिड़ाती रहीं और ्िपं्रसिपल के पद पर काबिज सुमन शुक्ला की अनाचार की कहानी कहती रहीं लेकिन निदेशक ने उनकी सुनने के बजाय शिक्षण अवधि में उनके कार्यालय में पहुंची शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया और खुद उनके सामने रहे मौजूद DIOS राघवेंद्र सिंह बघेल को मामला सुनने का आदेश देकर चलते बने। निदेशक ने उन्हीं DIOS को शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी जो सुमन के साथ दिखायी पड़ रहे हैं। उन्होंने समझा-बुझाकर अध्यापिकाओं को चलता कर दिया। लेकिन सुमन पर कोई कार्यवाही नहीं हृुई।
बताया जाता है कि चुटकी भंडार गल्र्स इंटर कालेज का वेतन प्रधानाचार्य के पद के विवाद के चलते दो महीने से लटका हुआ था। विभाग ने यह कहकर आपत्ति लगायी थी कि जब तक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर वाला बिल नहीं आयेगा वह वेतन नहीं देगे जबकि प्रबंधतंत्र का कहना था कि नयी प्रिंसिपल का हस्ताक्षर प्रमाणित कर वेतन जारी कर दें या प्रबंधक के एकल हस्ताक्षर से वेतन जारी कर दें क्योंकि सुमन शुक्ला को प्रबंधतंत्र प्रधानाचार्य के पद से हटा चुका है। इस बाबत प्रबंधक ने एक पत्र DIOS को सौंपा और DIOS राघवेंद्र बघेल ने इसी पत्र पर उन्होंने सुमन शुक्ला को अपने कार्यालय में बुलाकर हस्ताक्षर करा कर वेतन जारी करा दिया। जिससे साफ होता है कि वह कागजों में हेराफेरी कर रहे हैं। प्रबंधन द्बारा बार-बार माध्यमिक शिक्षा निदेशक के यहां शिकायत करने पर शिक्षा निदेशक ने पांच बार समिति बनाकर जांच करने का आदेश दिया। समिति बनी भी, जाचं भी हुई। लेकिन जांच समिति शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रिपोर्ट नहीं बना सकी इसलिए उसके आदेश को दरकिनार कर दिया गया। किसी भी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं हुई।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES