Breaking News

स्टेट यूनानी मेडिकल कालेज एवं हकीम अहमद हुसैन रिपब्लिक डे मेमोरियल अस्पताल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सीटें बढ़ी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एन0सी0आई0एस0एम0), नई दिल्ली ने शैक्षणिक बर्ष 2024-25 के लिये इस संस्थान को स्नातक पाठ्यक्रम के लिये सीटों को 71 से बढ़ाकर 75 और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिये 27 से बढ़ाकर 37 सीटों की मंजूरी दी है। सीटों में वृद्धि न केवल कालेज की शैक्षणिक क्षमता का प्रमाण है। बल्कि यह भी दर्शाता है कि कालेज प्रशासन में शैक्षिक मान्यता को उॅचा उठाने और संस्थान की अकादमिक साख को और मजबूत करने में कोई कसर नही छोड़ी गयी है। ऐन-उज्न-अनफ व हलक में 06 सीटों को मंजूरी मिली है। जबकि इलाज-बित-तदबीर में भी 06 सीटें आवंटित की गयी हैं।
इसी तरह कुल्लियात उमूर-ए-तबिया में 05 सीटें, मुनाफे-उल-आजा 03 से बढ़ाकर 05 सीट और इल्मुल अमराज में 03 से बढ़ाकर 05, अमराज- ए-जिल्द व तजीनियात में 02 से बढ़ाकर 05 तथा इल्मुल अत्फाल में 02 से बढ़ाकर 05 सीटे कर दी गयी हैं। इन अतिरिक्त सीटों से छात्रों को और अधिक अवसर मिलेंगे और उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद् मिलेगी।
इस सफलता को प्राप्त करने में विभागीय आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु, प्रमुख सचिव आयुष, श्रीमती वीणा कुमारी मीना, महानिदेशक आयुष मानवेन्द्र सिंह, निदेशक, यूनानी सेवायें, का प्रमुख योगदान रहा है। यह जानकारी प्रो0 जमाल अख्तर निदेशक यूनानी सेवायें उ0प्र0 ने आज यहां दी।

Check Also

“जनजातीय गौरव दिवस” में देशभर से आये जनजातीय कलाकार अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे-डा0 हरिओम

– भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में प्रदेश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES