वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ २९ दिसंबर। लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के औचक निरीक्षण के दौरान एक तस्वीर में जेब में रखी बॉटल को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये कांच की बॉटल है, जिसमें गर्म पानी रहता है। भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को भांग घुले कुएं का पानी पिला रही है, पहले गलत आदमी पर रेड करवा दी।
कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आयकर विभाग, जीएसटी और अन्य एजेंसियां द्वारा विपक्षियों पर छापेमारी नई बात नहीं है, लेकिन कभी-कभी कर्नाटक में येडी परिवार जैसे अपने ही आदमियों के खिलाफ छापेमारी की जाती है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी यह धारणा बनाती है कि अन्य पार्टियों के नेता हिंदू नहीं हैं, इससे यह आभास होता है कि हम पूजा नहीं करते हैं, हमारी भी आस्था है, हमारी भी आस्था है, मुलायम सिंह मंदिरों में जाया करते थे। एक पहलवान के रूप में वे भगवान हनुमान की पूजा करते थे। बीजेपी चुनाव से ठीक पहले सांप्रदायिक चश्मा लगाती है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘पिछले चुनावों में जनता ने हमें वोट नहीं दिया, क्योंकि ऐसी धारणा थी कि परिवार में फूट के कारण हम सरकार नहीं बना पाएंगे। अब रालोद और अन्य दलों के साथ गठबंधन का फैसला सीट बंटवारे के बाद ही किया गया था और गठबंधन के साथियों के साथ अन्य मुद्दों को सुलझा लिया गया है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …